8 जून को मोदी लेंगे शपथ ,इधर नितीश कुमार और JDS ने शुरू की प्रेशर पॉलिटिक्स

0
59

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बाद देश को अब नई सरकार बनने का इंतजार है.दोनों ही तरफ से सरकार बनाने को कवायद हो रहीं हैं। लेकिन NDA को मिले बहुमत के आधार पर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनने की पुष्टि हो गई है. भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने जा रहा है। ये माना जा रहा हैं कि पीएम मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

ALSO READ एग्जिट पोल को लेकर विपक्ष के निशाने पर मीडिया

प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी पंडित नेहरू के लगातार तीन बार पीएम वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगे। 8 जून को नई सरकार के शपथ से पहले 7 जून को एनडीए की एक अहम बैठक है। हालांकि, आज यानी 6 जून को भी बैठकों का दौर है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर आज भारतीय जनता पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और बीजेपी मुख्मंत्रियो की बैठक होनी है ,जिसमे हार की समीक्षा होगी ,बैठक में इस बात की चर्चा होने की उम्मीद है कि यूपी जैसे बड़े राज्यों में चूक कहा हो गई। आपको को बता दे कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की आयी कम सीटों ने ही बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ये माना जा रहा था कि यूपी इस बार बीजेपी 60 से 70 सीट देने वाली हैं। लेकिन यूपी के सहारे बैठी बीजेपी को यहाँ तगड़ा झटका लगा ,जिसके बाद सरकार बनाने में बीजेपी को अपने सहयोगियों के सामने झुकना पड़ रहा हैं और सहारे की आवश्यकता हैं। ऐसे अगर कोई सहयोगी दल बीजेपी छिटकता है तो बीजेपी को सरकार बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब मोदी सरकार 3.0 की बारी है. भाजपा को बहुमत न आने की वजह से उसे सरकार बनाने के लिए एनडीए के साथियों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. अब ऐसे में एनडीए के घटक दलों ने अपनी-अपनी शर्तें रखनी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो जेडीएस ने मोदी सरकार 3.0 में दो अहम मंत्रालय की मांग की है. एचडी कुमारस्वामी के बेटे और दामाद के लिए मंत्री पद की गई है. जेडीएस ने एक कृषि मंत्रालय की भी मांग की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here