बैंकों में ‘बीते 10 साल में, 5.3 लाख करोड़ रुपए’ के हुए फ्रॉड

0
66

चित्र : भारतीय रिजर्व बैंक का लोगो।

मुंबई। देश के बैंको में एक दशक में 5.29 लाख करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है। बैंको ने बताया है कि ये धोखाधड़ी वित्त वर्ष 2013-14 से 2022-23 के बीच हुई है। जिसमें कुल 4,62,733 फ्रॉड से संबंधित है।

एक आरटीआई अर्जी के जवाब में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा फ्रॉड रिपोर्ट किए गए हैं। इसके बाद एनसीआर दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडू और उत्तर प्रदेश आते हैं। कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और राजस्थान का इस लिस्ट में शामिल हैं। इन सभी राज्यों में बीते 10 साल में 8,000 से 12,000 बैंक फ्रॉड का शिकार हुए हैं।

केंद्रीय बैंक की कुछ सालाना रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर धोखाधड़ी एडवांस, कार्ड और डिजिटल या इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी हुई है। साल 2022-23 में बैंको ने डेबिट क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से अधिक धोखाधड़ी की सूचना दी। दर्ज किए मामलों में 13,530 में से 6,659 मामले कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here