चुनावी एग्जिट पोल के बाद अडानी ने कमाया 84 हजार करोड़ रुपया

0
83

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए गए हैं।एग्जिट पोल के जारी होने के बाद ही अडानी के मानो भाग्य बदल गये हो ,इधर तमाम मीडिया संस्थानों ने एग्जिट पोल जारी किये और NDA को 400 के पार बताया ,उधर एग्जिट पोल के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिलने लगी .तेजी भी कम नहीं थी सीधा 84 हजार करोड़ रुपये का फ़ायदा हो गया हैं।

ALSO READ एग्जिट पोल को लेकर विपक्ष ने किया बड़ा दावा

अब आप सोच रहे होंगे कि एग्जिट पोल के नतीजों से आखिर कैसे अडानी के शेयर इतनी तेजी से बढ़ गये तो आपको बता दे कि एग्जिट पोल आने के बाद लगातार अडानी के शेयर मार्केट बूम कर रहे हैं। विपक्ष का मानना है कि अडानी और अम्बानी के लिए ही ये एग्जिट पोल जारी किया गया ,जिसे पीएम मोदी अपने अरबपति मित्रो को लाभ पंहुचा पाये . विपक्ष मीडिया के इस एग्जिट पोल को एकतरफा बता रही हैं और कह रही है इस एग्जिट पोल का रूप रेखा पहले से ही तैयार किया गया है जिससे सीटों का घपला किया जा सके। चुनावी नतीजों से पहले आज शेयर बाजार में बंपर तेजी देखने को मिली है। तमाम एक्जिट पोल में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए को प्रचंड बहुत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। एक्जिट पोल से साफ हो रहा है कि एक बार फिर देश की कमान नरेंद्र मोदी को मिलने जा रही है। एक्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद आज अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली है। आज अडानी ग्रुप के 5 कंपनियों के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गए। सबसे अधिक तेजी अडानी पॉवर के शेयरों में 15 प्रतिशत की देखने को मिली है। बता दें, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी की वजह से मार्केट कैप 1.4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है। इस बढ़ोतरी के बाद अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 19.24 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here