नीट काउंसलिंग पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार , 8 जुलाई को अगली सुनवाई

0
64

बड़ी ख़बर

दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर NEET की काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार किया, Physicswala अलख पांडेय के वकील ने कहा कि ग्रेस मार्क्स दिए गए जो उचित नहीं, कोर्ट ने उनकी याचिका पर NTA को नोटिस जारी किया 8 जुलाई होगी सुनवाई

नीट परीक्षा के परिणाम पर इस बार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं नीट परीक्षा में शामिल छात्रों के आरोप है कि नीट परीक्षा में पारदर्शिता का ध्यान नहीं दिया गया , यही वजह है की बड़ी संख्या में छात्रों को शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं l लखनऊ में भी ऐसा मामला सामने आया था जहां नीट परीक्षा की छात्रा आयुषी पटेल का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया और उन्हें मेल के जरिए बताया गया कि आपकी आंसर शीट फटी जमा की गई यही वजह है कि नीट की परीक्षा परिणाम पर इस बार तमाम सारे सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं यही वजह है कि फिजिक्सवाला नाम की एक बड़ी नीट परीक्षा की तैयारी करने वाली शिक्षण संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में काउंसलिंग पर रोक लगाने की याचिका दाखिल की जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई जा सकती काउंसलिंग होगी अगर परीक्षा रद्द होती है तो काउंसलिंग भी रद्द मानी जाएगी l

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि काउंसलिंग चलती रहेगी और हम इसे नहीं रोकेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर हमारे फैसले में परीक्षा रद्द होगी तो काउंसलिंग स्वत: रद्द हो जाएगी, इसलिए चिंता की जरूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here