दमखम के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, राजा भैया का “मिशन 2027”

0
42

लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थक बेहद उत्साहित है प्रतापगढ़ और कौशांबी लोकसभा सीट के साथ ही फतेहपुर व प्रयागराज की लोकसभा सीट पर राजा भैया की चुप्पी ने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं और अब राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है पार्टी की आज लखनऊ मुख्यालय में एक बड़ी बैठक हुई बैठक में 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रणनीति बनी l

पार्टी के प्रमुख चेहरे पूर्व सांसद प्रतापगढ़ वर्तमान विधान परिषद सदस्य कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल भईया ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह से पार्टी प्रदेश के सभी मंडलों की बैठक करेगी जिसमें राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की नीतियों का प्रचार प्रसार हर जिले तहसील तथा गांव तक किया जाएगा , ग्रास रूट लेवल पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को मजबूत करने की कवायद जुलाई से शुरू होगी l

रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने 2019 के लोकसभा चुनाव से राजनीतिक दांव पेच का खेल शुरू किया जनसत्ता दल लोकतांत्रिक यूपी की अन्य क्षेत्रीय पार्टियों से मजबूत मानी जाती है जहां उत्तर प्रदेश में ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद अनुप्रिया पटेल जैसे नेता जाति की राजनीति करके पहचान रखते हैं वहीं दूसरी ओर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया एक जिला पंचायत अध्यक्ष दो विधायक एक विधान परिषद सदस्य और कई ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्यों के दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते और अपनी एक विशेष पहचान की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने लोकसभा चुनाव में अपनी चुप्पी से राजनैतिक ताकत का एहसास कराया अब इसके बाद जनसत्ता दल की निगाहें उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव पर हैं l

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की विशेष बैठक में प्रधान राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद कौशांबी शैलेंद्र सरोज राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर केएन ओझा प्रदेश महासचिव बृजेश सिंह राजावत प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा बलवीर सिंह चौहान नवीन सिंह जितेंद्र सिंह चौहान विनीत सिंह और समीर सिंह बैठक में उपस्थित रहे l

बैठक में चर्चा हुई कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को संगठन स्तर पर मजबूत किया जाए और बूथ लेवल तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की विचारधारा से पार्टी के कुनबे को बढ़ाया जाए आज की बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई अन्य दलों के संगठन के नेताओं ने बैठक में भाग लिया पार्टी के प्रमुख नेता विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक जुलाई के महीने से मिशन 2027 की तैयारी में जुटेगी और हम दमखम के साथ यूपी विधानसभा का आगामी चुनाव लड़ेंगेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here