‘एक जनपद’ तीन कैबिनेट मंत्री’ ‘एक लोकसभा सीट ‘ सियासत दांव पर !!

0
350

उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट पूर्वांचल की सबसे चर्चित लोकसभा सीट है घोसी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन से अरविंद राजभर चुनावी मैदान में है इंडिया गठबंधन ने राजीव राय को प्रत्याशी बनाया है बहुजन समाज पार्टी से बालकृष्ण चौहान पूर्व सांसद चुनावी मैदान में है लेकिन घोसी लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार के तीन कद्दावर मंत्रियों के लिए नाक का सवाल बन गई है l

घोसी लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर की सियासी नैय्या पार लगाने के लिए उनके पिता उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान और ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा मऊ जनपद में डटे हुए हैं एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर न सिर्फ चुनाव लड़ रहे हैं बल्कि 3 मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी घोसी लोकसभा चुनाव में दांव पर लगी हैl

ओम प्रकाश राजभर दारा चौहान एके शर्मा की अग्नि परीक्षा

2017 में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी उत्तर प्रदेश की राजनैतिक पृष्ठभूमि पर अस्तित्व में आई थी तब पार्टी ने 8 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और पार्टी को चार पर जीत नसीब हुई थी लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में सुभाषसपा भाजपा से अलग हो गई और 2022 में सपा से गठबंधन कर लिया लेकिन 2024 का लोकसभा चुनाव आते-आते ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर से एनडीए में वापस आए और इस बार में उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज विभाग मिला ओमप्रकाश राजभर खुद को राजभर और भर बिरादरी का सर्वमान्य नेता बताते हैं और घोसी लोकसभा सीट पर उनकी बिरादरी का वोट बैंक जीत और हार तय करता है लेकिन क्या वह अपने बेटे अरविंद राजभर को चुनाव जिता पाएंगे इस पर सवालिया निशान हैं ?

दूसरे हाई प्रोफाइल नेता दारा सिंह चौहान जो मऊ की घोसी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक हैं समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर दारा सिंह चौहान 2024 के चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हुए उप चुनाव लड़े लेकिन 50000 से हार का सामना करना पड़ा बावजूद इसके बीजेपी में उन्हें मंत्री बनाया और कारगार का महत्वपूर्ण विभाग सौंपा लेकिन अब सवाल यह है कि क्या ओमप्रकाश राजभर के जिगरी यार दारा सिंह चौहान ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को चौहान मतदाताओं का वोट दिला पाएंगे और क्या घोसी लोकसभा सीट में चौहान मतदाता अरविंद राजभर को मतदान करेंगे ऐ सबसे बड़ा सवाल है ?

तीसरे मंत्री हैं एके शर्मा एके शर्मा भूमिहार बिरादरी से है एनडीए प्रत्याशी राजीव राय भी भूमिहार वर्ग से आते हैं ऐसे में एके शर्मा मऊ जनपद के निवासी भी हैं एके शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा और नगर विकास मंत्री हैं और उनकी भी प्रतिष्ठा दांव पर है क्योंकि उनके जिम्मे भूमिहार वोट बैंक को अरविंद राजभर के पक्ष में डाइवर्ट करना है जो बहुत ही टेढ़ी खीर नजर आ रहा है ऐसे में एके शर्मा की भी सियासत और उनकी राजनैतिक पकड़ की अग्नि परीक्षा है l

कुल मिलाकर घोसी लोकसभा सीट पूर्वांचल की सबसे हॉट लोकसभा सीट है मऊ जनपद की घोसी लोकसभा सीट पर तीन मंत्रियों की अग्नि परीक्षा है और ऐ तीन मंत्री ओमप्रकाश राजभर दारा सिंह चौहान और एक शर्मा क्या इंडिया प्रत्याशी अरविंद राजभर को जीत दिला पाएंगे इस पर भी केंद्रीय नेतृत्व की निगाहें बनी हुई हैl फिलहाल घोसी लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक है और धरातल की तस्वीर अगर देखी जाए तो इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है ऐसे में अरविंद राजभर के चुनावी समीकरण और चुनाव के नतीजे इन तीन मंत्रियों के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला करेंगे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here