मुरादाबाद के मोहनपुर के ग्राम प्रधान बृजपाल ने चला दिया गरीब के घर पर जेसीबी

0
37

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद से हैं। जहां कुंदरकी ब्लाक के गांव मोहनपुर की रहने वाली आमिर जहां ने बताया कि वे अपने मकान में 40 साल से रह रहे हैं। यह मकान उन्होंने 40 साल पहले पूर्व ग्राम प्रधान से खरीदा था। लेकिन अब वर्तमान में जो ग्राम प्रधान बृजपाल हैं वे लगातार उनसे एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे।

एक लाख रुपए न देने पर ग्राम प्रधान बृजपाल ने दबंगई दिखाते हुए बिना कोई नोटिस तामील कराए लेखपाल से साठगाट करते हुए पीड़ित आमिर जहां के मकान को जेसीबी से तुड़वा दिया हैं । पीड़ित परिवार रोता रहा मगर प्रधान नहीं माना,ग्राम प्रधान बिरजपाल ने अपने ईंट भट्ठे से जेसीबी मंगावा कर आमिर जहां के मकान को तुड़वा दिया ,एक तरफ सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है सरकार गरीबों को आशियाना दे रही है, इधर ग्राम प्रधान बिरजपाल ने दबंगई दिखाते हुए एक गरीब का आशियाना उजाड़ दिया। पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़ित आमिर जहां का कहना है जिस तरह वह 40 साल से इस मकान में रही है, ठीक वैसे ही आसपास के लोग भी रह रहे हैं ,मगर प्रधान ने उनके मकान को नहीं तुड़वाया। पीड़ित आमिर जहां का आरोप है ग्राम प्रधान बृजपाल ने उनसे एक लाख रुपए मांगे थे.एक लाख रुपए ना देने पर, गुस्से में आकर ग्राम प्रधान ने उनका मकान जेसीबी से तुड़वा दिया। जब मीडिया ने ग्राम प्रधान से बात की तो ग्राम प्रधान किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं दिखा पाए, और उल्टा कहा कि इनका मकान बनवा दूंगा साथ ही ग्राम प्रधान बृजपाल ने कहा कि ये लेखपाल की गलती है, फिलहाल ग्राम प्रधान लेखपाल एक दूसरे की गलती बता रहे हैं, और गरीब का आशियाना उजाड़ दिया, फिलहाल पीड़ित आमिर जहां ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here