MP के CM की चेतावनी, ऐसा किया तो ‘स्कूलों पर लगेगा 2 लाख का जुर्माना’

0
119

चित्र : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को चेतावनी दी कि अगर स्कूल अभिभावकों पर खास दुकानों से यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने का दबाव बनाएंगे तो उन पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

बता दें कि सीएम मोहन यादव ने 15 दिसंबर को इसकी घोषणा की थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे उन निजी स्कूलों पर कार्रवाई करें, जो अभिभावकों पर सिर्फ तय दुकानों से ही खरीदने का दबाव बनाते हैं। सीएम ने कहा, ‘ये ठीक नहीं, मैंने मुख्य सचिव को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।’

गौरतलब है कि कोलकाता में नए स्कूल जाने वाले बच्चों को पुलिस से यातायात का पाठ पढ़ाया जाता है, जिसमें विशेष क्षेत्रों में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल के समय के दौरान पार्किंग, साइनेज, पूल कार और स्कूल बसों पर जोर दिया जाता है। अभिभावकों को बच्चों को स्कूल के गेट पर समय पर छोड़ने के लिए निर्देशित किया जाता है।

तो वहीं, दिल्ली सरकार ने 2024-25 के लिए फीस बढ़ाने से पहले भूमि के साथ अनुमोदित स्कूलों को अनुमति लेने का आदेश दिया है। फीस समायोजन के लिए स्कूलों को DSEAR, 1973 का पालन करना होगा। पालन न करने पर कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here