यूपी बनेगा सेमीकंडक्टर का नया सुपर हब, जेवर में लगेगी हाईटेक यूनिट

0
23

उत्तर प्रदेश अब सेमीकंडक्टर उत्पादन में देश का नया सुपर हब बनने जा रहा है। डबल इंजन सरकार के प्रयासों से ग्रेटर नोएडा में 3,700 करोड़ रुपये के निवेश से नई सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की जाएगी। यह यूनिट जेवर एयरपोर्ट के पास यीडा क्षेत्र में दो दिग्गज टेक कंपनियों के संयुक्त उपक्रम के रूप में लगेगी।

यह संयंत्र मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल और अन्य उपकरणों में इस्तेमाल होने वाली डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का निर्माण करेगा। इसकी उत्पादन क्षमता हर महीने 20,000 वेफर और 36 मिलियन यूनिट होगी। इस फैसले से यूपी ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक नया अध्याय लिखेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए इस फैसले को यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

Also Read-गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिलेगा पोषण का सुरक्षा कवच, योगी सरकार ने शुरू की नई योजना

यूपी सेमीकंडक्टर नीति-2024 का दिख रहा असर

सेमीकंडक्टर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार ने पहले ही ‘उत्तर प्रदेश सेमीकंडक्टर नीति-2024’ लागू की थी, जिसके तहत निवेशकों को पूंजीगत सहायता, ब्याज सब्सिडी, सस्ती जमीन और बिजली शुल्क में छूट जैसे कई आकर्षक लाभ दिए जा रहे हैं। इस नीति का असर अब दिखने लगा है और दुनिया की बड़ी कंपनियां यूपी में निवेश को लेकर उत्साहित हैं।

यूपी बना भविष्य का सुपर हब

डबल इंजन सरकार के प्रयासों से यूपी न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में सेमीकंडक्टर और चिप डिजाइन का अगला सुपर हब बनकर उभर रहा है। मोबाइल, लैपटॉप, मेडिकल डिवाइसेज, डिफेंस और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी फील्ड में तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए यह यूनिट आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देगी।

एक दिन पहले ही नोएडा में खुला एडवांस्ड चिप डिजाइन सेंटर

इसके अलावा, जापान की दिग्गज कंपनी रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ने नोएडा में अपना अत्याधुनिक 3 नैनोमीटर चिप डिजाइन सेंटर शुरू किया है, जो दुनिया के सबसे आधुनिक तकनीकी सेंटरों में से एक होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यूपी अब हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर निर्माण का ग्लोबल सेंटर बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here