बिजनौर-शराब के नशे में धुत मज़दूर ने अपने को लगाई आग आग लगने से 70 फीसदी झुलसा, मज़दूर को सीएचसी में कराया भर्ती हालत नाज़ुक ईंट भट्ठा पर करता था ,झुलसा युवक मजदूरी थाना अफजलगढ़ के ईंट भट्ठा इलाके का मामला।

ALSO READ-चारधाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, 38 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
मामला जिला बिजनौर के थाना अफजलगढ़ क्षेत्र का है जहां पर एक युवक भट्टे पर काम करता था,आज करीब 4 बजे नशे की हालत में युवक ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया ,यह मामला उसे वक्त का है के जब सभी लोग अपने हिस्से का कार्य कर के आराम करते हैं उसे वक्त युवक ने नशे की हालत में अपने आप को आग लगा ली ,जब उसके साथियों ने उसकी झोपड़ी से आग की लपटे उठते देखा तो उसे बचाने की कोशिश की पर जब तक वे आग पर काबू पाया तो युवक 70 फिसदी जल चुका था तभी पुलिस को सूचना दी गई तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने युवा को सीएचसी में भर्ती कराया अभी युवा की हालत गंभीर बताई जा रही है
REPORT BY- मो रफी