यूपी में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए योगी सरकार का नया प्लान, 12% ज्यादा पैदावार का टारगेट, बनेंगे 8500 फार्म पॉण्ड

0
13

किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए योगी सरकार ने खरीफ फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए नई रणनीति अपनाई है। इस बार फसलों के उत्पादन में 12% इजाफे का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेशभर में 8500 फार्म पॉण्ड (लघु खेत तालाब) बनाए जा

खरीफ में 293 लाख मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य

बीते साल खरीफ सीजन में प्रदेश में 260 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न और तिलहनी फसलों का उत्पादन हुआ था। इस बार सरकार ने इसे 33 लाख मीट्रिक टन बढ़ाकर 293 लाख मीट्रिक टन तक ले जाने का टारगेट रखा है। इसमें खासतौर पर मक्का और धान की खेती पर ज्यादा फोकस रहेगा। मक्का उत्पादन में बढ़ोतरी और धान की खेती का रकबा बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता होगी।

बदली गई फसल उत्पादन की रणनीति

खरीफ अभियान 2024 के तहत फसलों की बुवाई, खाद, सिंचाई और देखभाल को लेकर जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं। किसानों को उन्नत बीज, समय पर खाद और सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Also Read-Indian Cricket Team के दिग्गज खिलाड़ी ने Test Cricket को कहा अलविदा

जल संरक्षण के लिए खेत तालाब योजना

प्रदेश में जल संकट को देखते हुए सरकार ‘खेत तालाब योजना’ को तेजी से लागू कर रही है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 2024-25 में 2033 खेत तालाब बनाए जा चुके हैं। अब 2025-26 में 8499 और फार्म पॉण्ड बनाने का प्लान तैयार है। किसान ऑनलाइन पंजीकरण कर योजना से जुड़ सकेंगे, जिससे पारदर्शिता और सुविधा दोनों सुनिश्चित होंगी।

फार्म पॉण्ड कैसे फायदेमंद?

फार्म पॉण्ड यानी लघु खेत तालाब एक छोटा जलाशय होता है जो बारिश का पानी जमा करता है। इससे न केवल फसलें सींची जा सकती हैं, बल्कि पशुपालन और मछली पालन के लिए भी पानी का उपयोग होता है। यह खासतौर पर उन इलाकों में फायदेमंद है जहां बारिश कम होती है। फार्म पॉण्ड से सिंचाई की लागत कम होती है और उत्पादन बढ़ता है, जिससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here