योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला शुरू किया ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ अपराधी खौफ में

उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार ने प्रदेश की कमान को सभली है तब से यूपी में अपराधी खौफ में जी रहे है। योगी सरकार ने कई बार खुले मंच से भी अपराधियों को सतर्क और चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी या उत्तर प्रदेश को छोड़ दे या फिर अपराध करना छोड़ दे नहीं सीधा ऊपर भेज दिया जायेगा।

ALSO READ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ठुकराई याचिका ,कहा इस्लाम में लिव-इन-रिलेशनशिप है हराम…

अब इसी कढ़ी में योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अपराधियों पर शिकंजा कसने और उनको 30 दिन के अंदर सजा दिलाने के लिए ‘ऑपरेशन canviksion कन्विक्शन’ शुरू किया है। इसके तहत 75 शहरों में पॉक्सो एक्ट, बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती, धर्मांतरण और गोकशी करने वाले अपराधों को शामिल किया गया है। अपराधियों को कम समय में सजा मिले इसके लिए हर दिन फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने का प्रयास होगा। इस ओपरेशन को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय में DGP ने अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की हैं। DGP विजय कुमार ने कहा कि सीएम योगी के निर्देश पर साल 2017 से पुलिस अपराधियों और माफियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है। अब हर महीने अभियोजन को लेकर समीक्षा की जाएगी। जिसके आधार पर पुलिस कमिश्नर और एसपी की रैंकिंग भी होगी।

dgp ने आगे बताया कि लूट, हत्या, बलात्कार, गोकशी, धर्म परिवर्तन और POCSO जैसे मुकदमों की अब अलग- अलग लिस्ट बनेगी। आपरेशन कन्विक्शन में ऐसे मामलों में तीन दिनों बाद चार्ज फ्रेम होगा। 30 दिन में ट्रायल शुरू कराने की योजना है। सभी जिलों में इस काम के लिए 20-20 केस की एक फाइल तैयार की जाएगी।DGP विजय कुमार ने ये भी कहा कि पूरे मामले में राजपत्रित अधिकारी निगरानी करेंगे। साथ ही मुख्यालय पर भी इसकी एक विंग बनेगी। जो इसकी समीक्षा करेगी।

अब देखने वाली बात ये होगी कि योगी सरकार द्वारा यूपी में चलायी जा रही ये ऑप्रेशन कितनी सफल होगी और क्या माफिया अपराधी एवं धर्मान्तरण कराने वाले लोग इस ऑपरेशन से पकडे जायेंगे और क्या उनके ऊपर विधिक कारवाही कर उनको सजा दिलायी जायेगी आप को कैसी लगी ये खबर और योगी सरकार का ये फैसला कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमको बता सकते हैं धन्यबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *