also read सनातन धर्म को समाप्त करना चाहती हैं कांग्रेस -राजनाथ सिंह

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है. इसी दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए अल्पसंख्यक एवं वक्फ विभाग ने 100 और प्राविधिक शिक्षा विभाग ने 140 पदों पर नियुक्ति दी हैं. लोकभवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किये.

अल्पसंख्यक एवं वक्फ विभाग में कनिष्ठ सहायक के पदों पर नियुक्ति दी गई है. जबकि प्राविधिक शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति दी गई है. चयनित अभ्यर्थियों से अनादि टीवी संवाददाता अनूप चौधरी ने लोकभवन के सभागार में ख़ास बातचीत की है.