अमित शाह से मिले पहलवान ,अब लड़ाई हुई रोचक

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान लगातार अपनी माँग व न्याय को लेकर डटे हुए हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि पहलवानों ने शनिवार की रात को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात किया है

ALSO READ द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’के बाद धमाका मचाने आ रहीं फिल्म 72 हूरें मचा बवाल’

ये मुलाकात अमित शाह के आवास किया गया है शाह के आवास पर करीब 2 घंटे तक मीटिंग चली. मीटिंग में पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच की मांग के साथ-साथ जल्द से जल्द गिरफ्तारी पर जोर दिया है एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह और पहलवानों की यह मीटिंग शनिवार रात 11 बजे हुई जिसमें साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शामिल थे. अमित शाह ने पहलवानों से ऐसे समय मुलाकात की है जब खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है. अब ये दावा किया जा रहा है कि अमित शाह ने पहलवानों को बिना किसी भेदभाव के जांच करने का आश्वासन दिया। इससे पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी पहलवानों से आग्रह किया था कि वो निष्पक्ष जांच में पूरा सहयोग करें और कानून को अपना काम करने दें.वहीं दूसरी यौन शोषण के आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। ….

सूत्रों की मानें तो 2 जून को ही नाबालिग महिला पहलवान ने बीजेपी सांसद के खिलाफ शिकायत वापस ले ली थी। ….. नाबालिग महिला पहलवान की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया था। अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि नाबालिग महिला पहलवान अपने बयान से पलट गई है।सूत्रों की माने तो नाबालिग महिला पहलवान ने कोर्ट में कहा कि उनके साथ बृजभूषण शरण सिंह ने कभी यौन उत्पीड़न किया ही नहीं। अब सवाल उठ रहे हैं कि नाबालिग महिला पहलवान के शिकायत वापस लेने के बाद पहलवानों के प्रदर्शन का क्या होगा?और ये नाबालिक महिला पहलवान किसके इशारे पर बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगायी थी और तीसरा सबसे बड़ा सवाल कि अमित शाह और पहलवानों के मुलाकात के बाद क्या वास्तव में बीजेपी बृजभूषण के ऊपर कोई बड़ी कारवाई करने को सोच रही हैं।

आइये हम आपको ये भी बताते है की सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अपने FIR में क्या कुछ लिखा है
तो सबसे पहले आपको ये जानना जरुरी है कि पहली बार 28 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो FIR दर्ज की थीं. इनमें यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़, डराने-धमकाने से जुड़ी कई कथित घटनाओं का जिक्र है. पहली FIR में छह पहलवानों के आरोप शामिल हैं…… दूसरी FIR एक नाबालिग पहलवान के पिता की शिकायत के आधार पर लिखी गई. FIR के मुताबिक, आरोपों में से दो मामले पेशेवर मदद के बदले सेक्शुअल फेवर की मांग के हैं. कम से कम 15 मामले यौन उत्पीड़न के हैं, जिनमें गलत तरह से छूने, स्तनों पर हाथ लगाने, नाभि को छूने और डराने धमकाने जैसी कथित घटनाओं का जिक्र है

फ़िलहाल सांसद बृज भूषण शरण सिंह अपने आपको निर्दोष बता रहें हैं वहीं दूसरी तरफ पहलवान बीजेपी सांसद के ऊपर आरोप लगा रहें और न्याय की गुहार लगा रहे है वहीं दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है खैर अब देखने वाली बात ये होगी कि आने वाले कुछ समय में कौन गलत साबित होता है और कौन सही …. आपको को क्या लगता है आप भी कमेंट के माध्यम अपनी राय हमसे साँझा कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *