उप जिला चिकित्सालय रुड़की के एक वार्ड में मरीज के तीमारदार ने अस्पताल के खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए है। आरोप है कि मरीज को दिए गए खाने में कीड़ा निकला है।
ALSO READ मलिकार्जुन खड़गे के दौरे पर बीजेपी का बयान

वहीं खाने में कीड़े होने की शिकायत सीएमएस से की गई है। वही खाना बनाने वाला ठकेदार मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीएमएस ने सम्बंधित ठेकेदार को चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि सिविल अस्पताल रुड़की में काफी मरीज भर्ती रहते है। जिनको अस्पताल में सरकार की ओर से खाना दिया जाता है। लेकिन मरीज को दिए जाने वाले खाने में कीड़ा निकलना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही मानी जा रही है। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा फिलहाल ठेकेदार को चेतावनी देते हुए छोड़ा गया है। परंतु बड़ा सवाल है कि मरीज के जीवन के साथ हो रहे हैं खिलवाड़ को लेकर क्या ठेकेदार को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ना उचित है। या उसके खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही बनती है। वही पर मरीजों का कहना है की काफी लम्बे समय से उप जिला चिकित्सालय रुड़की के सीएमएस डॉ. संजय कंसल की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है। वह किसी भी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते हैं। हमेशा अपने उप जिला चिकित्सालय रुड़की के कमचारियों का ही वह मजबूती से पक्ष रखते हैं।