उन्नाव के सिविल लाइन मोहल्ला स्थित किराए के मकान में चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। मकान मालिक ने घर का मेन गेट खुला देखा महिला के कमरे पर पहुंचे तो देख कर सन रह गए सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में लगी हुई है।
ALSO READ मरियम नवाज ने इमरान खान को डरपोक और गीदड़ बताया

घटना की सूचना पर एसीपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कई पहलुओं पर जांच पड़ताल की गई घटना के बाद बेटी और एक युवक फरार हैं युवक रविवार शाम को लड़की के साथ आया था पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मिर्गी कला गांव के रहने वाले रंजन सिंह की पत्नी शशि अपनी 20 वर्षीय बेटी तनु के संग शहर के सिविल लाइन मोहल्ला में 4 माह पहले किराए का कमरा लेकर दूसरे तल रहे थे मकान मालिक जयप्रकाश के मुताबिक किसी निजी अस्पताल में दोनों काम करने की बात कहती थी
आज सुबह मकान मालिक ने घर का मेन गेट खुला और ताजा रखा पाया तो आशंका हुई वह शशि के कमरे पर पहुंचे तो बेटी तनु गायती का खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा देता पैरों तले जमीन खिसक गई।