मुरादाबाद पुलिस द्वारा भोजपुर में हत्या की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम आकाश पुत्र दीपचंद दूसरी अभियुक्त रेखा पत्नी राकेश गिरफ्तार कर लिया
ALSO READ देर शाम तहसील मार्ग पर घुमने वाली महिलाओं पर मनचलों ने थूका

कब्जे से अवैध तमंचा हुआ कारतूस बरामद किए वांछित अपराधियों पर 302 वह धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।आकाश द्वारा बताया गया मृतक विक्की का रेखा से अवैध संबंध था। आकाश ने कहा कि विक्की जाति से जाटव था मैं नहीं चाहता था कि हमारी सैनी जाति की महिला से अपने अवैध संबंध रखें ,इस वजह से रेखा को समझाया कि विक्की से अपने संबंध तोड़ दे बहुत समझाने पर रेखा ने मना करा लेकिन फिर भी विक्की रेखा के पीछे पड़ा रहा और पीछा नहीं छोड़ा उस पर दबाव बनाकर अवैध संबंध बनाता रहा। इस वजह से रेखा भी परेशान हो गई थी रेखा मेरे ऊपर विक्की की हत्या करने के लिए दवा बनाने लगी। 11 तारीख की शाम को 7:30 रेखा ने विक्की को मिलने के लिए जंगल में बुलाया और विक्की आ गया हम लोग गांव से काफी दूर थे और विक्की को और जंगल में ले गए फिर 315 बोर के तमंचे से उसे गोली मार दी।

विक्की वही खेत पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई फिर हम दोनों ने उसे रास्ते से खरीद कर चीते खेत में फेंक दिया हम दोनों अंधेरे में अपने गांव की तरफ निकल गए और अपने अपने घर चले गए। किसी को कुछ पता नहीं चलेगा लेकिन 12 तारीख को रेखा के घर आए तो मुझे शक हुआ पुलिस को हमारे बारे में जानकारी हो गई। रेखा ने कहा कल प्लान बना कर घर से बाहर भाग चलते हैं पुलिस को शक हो गया फिर भी हम छुपते छुपाते बाहर जाने की कोशिश की पर रामपुर दोराहे पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे तभी पीछे से पुलिस ने दोनों उपयुक्त को पकड़ लिया।

रेखा ने अपने एक आशिक से कराई अपने दूसरे आशिक की हत्या
मुरादाबाद के भोजपुर थाना के अंतर्गत कुछ दिन पहले हुए हत्याकांड में आज पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य रचनाकार के तौर पर एक महिला और उसके दूसरे आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में है। घटना का मुख्य कारण अवैध संबंधों को लेकर बताया जा रहा है। अवैध संबंधों में हो रही खटपट और एक दूसरे की प्रति ईर्ष्या के चलते ये हत्या हुआ हैं। हत्या में एक एंगल जाति का भी दिया जा रहा है। अभियुक्त आकाश के द्वारा रची गई इस हत्या की साजिश में जाति का भी एक बहुत बड़ा रोल दिखाया जा रहा है। पुलिस द्वारा गहन तथ्यों की जानकारी और सबूत को देखते हुए एससी एक्ट भी जुड़ा है हत्या के मामले में एसपी हेमराज मीणा द्वारा खुले सभागार में प्रेस वार्ता की गई है।