मामला गोवर्धन थाने के अंतर्गत मंदिर मुकुट मुखारविंद के पास से झांसी से आए पंकज राय की चार वर्षीय बेटी काव्या को एक साधु भेष धारी द्वारा अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है।
ALSO READ अवैध संबंधों के शक में पति ने पीट-पीट कर पत्नी की हत्या

जिसको स्थानीय जनता की सहायता से परिजनों द्वारा पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने श्रद्धालुओं से प्रार्थना पत्र लेकर जांच शुरू कर दीं हैं। आइये हम आपको पूरा मामला बताते है दरसल पंकज राय अपने परिवार के साथ गोवर्धन के गिर्राज जी की परिक्रमा के लिए आए हुए थे। परिक्रमा समाप्ति के बाद वह लोग एक दुकान से सामान खरीद रहे थे। तभी मौके का फायदा उठाकर एक साधु भेष धारी द्वारा काव्या राय उम्र करीब 4 वर्ष की बच्ची को मुंह पर हाथ रख के अपहरण कर लिया। बच्ची को अपने पास न पाकर पंकज राय व उनका परिवार अपनी बच्ची की तलाश इधर-उधर करने लगे।

तभी किसी श्रद्धालु ने बताया कि एक बच्ची को एक साधु राधा कुंड की साइड ले जा रहा है। बिना समय गवाये करीब 3 किलोमीटर दूर देखा कि जनता द्वारा उस साधु को पकड़ रखा हैं वहां जाकर पंकज राय ने अपनी बच्ची अपने पास ले लिया तथा साधु बेचारी को थाना गोवर्धन पुलिस के हवाले कर दिया है। वही पंकज राय के शिकायत पत्र के आधार पर छानबीन शुरू कर दीं गई हैं। जिसकी जानकारी मीडिया टीम को परिजनों ने दे दी हैं।