ईरान में लगातार फांसी देने का आंकड़ा बढ़ रहा हैं। जिसको लेकर ईरान ह्यूमन राइट्स ईरान की तीखी आलोचना की हैं ,बता दे कि ईरान में इस साल अभी तक कम से कम 354 लोगों को फांसी की सजा दी जा चुकी है।
ALSO READ बकरे की आँख खाने से एक ही परिवार के इतने लोगों की मौत

पिछले साल की तुलना में इस साल आई फांसी की सजा में तेजी को लेकर नॉर्वे स्थित ईरान ह्यूमन राइट्स ने चेतावनी भी जारी की है। मानवाधिकार संगठन का कहना है कि साल 2022 की तुलना में यह बहुत अधिक संख्या है।बता दें, हिजाब विरोधी प्रदर्शन के दौरान महसा ईरानी नाम की महिला को हिजाब सही से नहीं पहनने के आरोप में ईरानी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इसी दौरान उनकी मौत हो गई, जिसके बाद प्रदर्शन तेज हो गया था। इन विरोध-प्रदर्शनों ने पूरे ईरान को चपेट में ले लिया था। मानवाधिकार संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, इन्ही विरोध प्रदर्शनों को रोकने व लोगों में डर पैदा करने के लिए फांसी की सजा में बढ़ोतरी की गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान ने 2022 में भी 582 लोगों को फांसी की सजा दी गई थी। वहीं इस साल मात्र छह महीनों में 354 लोगों को ईरान में फांसी दी जा चुकी है। वहीं, साल 2022 में इसी अवधि में 261 लोगों को मौत की सजा दी गई थी। आंकड़ों से साफ पता चलता है कि पिछले साल की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक सजा दी गई हैं।

रिपोर्ट में इस चिंता पर ध्यान दिया गया है कि ईरान में मारे गए लोगों में से 20 फीसदी बलूच अल्पसंख्यक हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतर लोगों को ड्रग्स के आरोपों में में फांसी की सजा मिली है। इस साल इन्ही आरोपों में करीब 206 लोगों को मौत की सजा दी गई हैं। जो पिछले साल की तुलना में 126 प्रतिशत अधिक है।ईरान ह्यूमन राइट्स के निदेशक महमूद अमीरी-मोघदाम का कहना है कि मृत्युदंड सामाजिक भय पैदा करने और अधिक विरोध-प्रदर्शनों को रोकने के लिए किया जाता है।

फांसी की सजा उन लोगों को दी गई है, जो समाज में ड्रग्स बेचने का काम कर रहे थे। वहीं ह्युमन राइट्स का कहना है कि लगातार ईरान सरकार लोगों को छोटी गलती पर भी फांसी की सजा सुना रहीं है जो मानवता के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। अब देखने वाली बात ये होगी कि ईरान जब 6 महीने में 354 लोगों को फांसी की सजा सुना चुकी है तो ऐसे आने वाले 6 महीनों कितनी तेजी आती है और कितने लोगों को फांसी की सजा और दी जाती हैं।