आखिर इस बीजेपी प्रवक्ता ने क्यों राहुल गाँधी पर हमला बोला

also read पति पत्नी के आपसी विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

Rahul Gandhi is 'Perpetually Confused', Wants India to Surrender to China:  BJP's Sudhanshu Trivedi - Global Governance News- Asia's First Bilingual  News portal for Global News and Updates

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन पर दिए बयान को लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की नहीं, बल्कि नफरत की दुकान है। राहुल ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है। बीजेपी नेता ने अपनी पीसी में आगे कहा कि राहुल ने फिर चीन पर अनर्गल बयान दिया है। राहुल आधारहीन बयान देने में माहिर हैं। वो चीन से इतना प्यार क्यों करते हैं। राहुल का चीन से क्या रिश्ता है।

1962 में चीन के धोखे पर नेहरू ने संसद में क्या कहा था, राजनाथ का बयान कितना  अलग? - India china border clash rajnath singh statement loksabha jawahar  lal Nehru 1962 war

उन्होंने आगे कहा कि नेहरू जी ने चीन की मदद की थी। नेहरू ने चीन की सेना को चावल दिए थे। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि राहुल गांधी बार-बार चीन पर प्यार क्यों बरसाते हैं। वो यह कहते हैं कि लेह में मुझे लोगों ने बताया।चीन के साथ उनका क्या समझौता हुआ वो उन्होंने नहीं बताया था। उसकी तस्वीर आई थी। डोकलाम के दौरान उन्होंने चीनी राजदूत के साथ जो खाना खाया था, उसका नहीं बताया, उसकी तस्वीर आई थी। कांगेस नेता ने कारगिल में शुक्रवार को एक रैली करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि लद्दाख एक रणनीतिक क्षेत्र है। चीन ने भारत की जमीन छीन ली है। दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम ने कहा था कि लद्दाख का एक इंच चीन भी चीन ने नहीं लिया है। यह झूठ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *