कौन होगा इंडिया गठबंधन का पीएम उम्मीदवार

also read आज से क्षेत्र में लोगों के फीडबैक लेंगे बीजेपी के प्रवासी विधायक

संगठन में बड़े बदलाव, नया एजेंडा... 2024 को लेकर क्या है बीजेपी का  'ईस्ट-नॉर्थ-साउथ' मेगा प्लान? - lok sabha elections 2024 bjp north east  south sector mega plan jp nadda ntc - AajTak

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सत्तापक्ष से लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। चुनाव के लिए माहौल अभी से बनने लगा है और इसके लिए नेता लगातार बयानबाजियां कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को दो टुक जवाब दिया है। दरअसल, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा उसका नाम बताने की चुनौती दे दी।

कौन होगा INDIA गठबंधन का संयोजक? मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को हो सकती  है तीसरी बैठक - india alliance third meeting in mumbai convenor name may be  announced ntc - AajTak

इसका जवाब देते हुए पीएल पुनिया ने कहा, इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री का फैसला किया जाएगा। जीत के बाद चुने गए सांसद पीएम का चयन करेंगे। इसके साथ ही पुनिया ने स्मृति इरानी पर हमला करते हुए कहा, यह सच है कि अमेठी की जनता 2024 में स्मृति ईरानी को हरा देगी और वहां उम्मीदवार चाहे कांग्रेस का हो या इंडिया गठबंधन का हो वे निश्चित तौर से वहां से जीतेगा ये तो निश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *