20 मार्च 2020 को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार गिर गई… लेकिन इसकी टीस कांग्रेस को रह-रहकर उठ रही है… इसलिए कमलनाथ सरकार के पतन के दिन 20 मार्च को कांग्रेस ने लोकतंत्र बचाओ दिवस मनाया…और ऐलान किया कि वह संविधान बचाओ सप्ताह मनाएगी…
ALSO READ पुलिस के गुड़ वर्क पर भारी पड़ रहा माफिया अतीक अहमद का नेटवर्क ?

अब लोकतंत्र हो या संविधान दोनों हैं तो एक ही सिक्के के दो पहलू … क्योंकि संविधान से ही लोकतंत्र है और लोकतंत्र से ही संविधान है… लेकिन कांग्रेस संविधान या लोकतंत्र बचाने की बात करती है तो बीजेपी हललावर हो जाती है… बीजेपी ने कहा कि धारा 356 का दुरुपयोग कर चुनी हुई सरकारें बर्खास्त करने वाली कांग्रेस के मुंह से लोकतंत्र बचाने की बातें शोभा नहीं देती… क्या कांग्रेस भूल गई है इमरजेंसी लगाकर उसने किस तरह लोकतंत्र का गला घोंटा था। …
लेकिन सवाल यह है कि कांग्रेस… का संविधान और लोकतंत्र बचाओ दिवस मनाने के पीछे क्या मकसद है.. और क्या उसके इस कदम से बीजेपी को नुकसान होगा..यह जानने की कोशिश करेंगे लेकिन पहले देखते हैं यह रिपोर्ट.