सागर जिले के गढ़ाकोटा में मंगलवार कि शाम बीच बाजार में कुछ समय के लिए अफरा तफरी के साथ कौतूहल मच गया।बाईक में साँप होने की खबर सुनकर राहगीरों के पैर थम गए।देखते ही देखते लोगो की भीड़ जमा हो गई।
ALSO READ पाकिस्तानी सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ी,जांच एजेंसियों का शक गहराया

जानकारी के अनुसार बाजार वार्ड निवासी सूर्य प्रकाश गुरू रोज की तरह मंगलवार की शाम को पटेरिया स्थित अहिश्वर नाथ जी के मंदिर दर्शन करने अपनी बाईक से गए थे।मंदिर से लौटते समय नागदेवता कब उनकी बाईक पर सवार हो गए उन्हें पता ही नही चला।बाईक सवार गुरु बाजार में बाईक रोककर जब समान खरीदने लगे तभी लोगो ने उनकी बाईक में नागराज को देखा तो हड़कंप मच गया।वहां मौजूद लोगों ने बाईक को को बड़े मैदान में ले जाकर बड़ी मशक्कत के बाद सांप को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाल दिया।आस्थावान लोग श्रावण मास में नागदेवता के दर्शन को शुभ मान रहे है।