शादी के नाम पर ये कैसा खेल

झाबुआ जिले की राणापुर पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन के गिरोह को पकड़ा है। शादी के बाद पति और उसके परिवार के लोगो को चकमा देकर नकदी ओर जेवरात लेकर लुटेरी दुल्हन फरार हो जाती थी।

ALSO READ Basti : यूपी में रिश्‍ते शर्मसार!, चाकू की नोंक पर बेटी से दुष्कर्म 

दरसअल पूरा मामला यह है कि राणापुर में एक शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। शादी में दुल्हन सन्देहास्पद होने से परिजनों ने राणापुर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मार्गदर्शन में सारे मामले का पर्दाफाश हुआ। दरअसल फरियादी गौरव का विवाह अविवाहित लडकी के स्थान पर विवाहित महिला आशा चौहान के साथ में करवा कर धोखाधडी किया व आरोपियों ने विवाह के नाम पर 200000/- रुपये की मांग की थी।

आरोपीगणों ने फरियादी व उसके परिजनों को किसी अन्य लडकी का फोटो दिखाया था, और एन वक्त पर दुसरी लडकी आशा के साथ फरियादी का विवाह करवा दिया । फरियादी एवं परिजनो की सुझबुझ से महिला आशा के मोबाईल में पुर्व पति के फोटो देख लिया ओर पूरी हकीकत सामने आ गई । फरियादी की सुचना पर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर सभी को न्यायालय में पेश किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *