श्रीनगर में होने वाले G -20 की बैठक पर क्या कह रहा है पाकिस्तान

भारत इस साल जी-20 का अध्यक्ष है और देश के अलग-अलग शहरों में इससे जुड़ी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन चर्चा श्रीनगर में हो रही मीटिंग की सबसे ज़्यादा है ।इस बैठक में कई देशों के प्रतिनिधि जुटे हैं, लेकिन चीन, पाकिस्तान, तुर्की और मिस्र ने इस सम्मेलन से दूरी बनाए रखी है ।

ALSO READ-स्कूल से वापस आ रही कक्षा 7 की छात्रा को घर के बाहर से ले जाकर अज्ञात युवक ने किया दुष्कर्म


पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को विवादित क्षेत्र बताते हुए कहा की यहाँ बैठक आयोजित करने का विरोध किया था । बाद में चीन ने भी बैठक में शामिल न होने के लिए इसी कारण को दोहराया…..

श्रीनगर में हो रही ये बैठक इस मायने में भी अहम है क्योंकि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से कश्मीर में पहली बार कोई बड़ा आयोजन हो रहा है ,अनुच्छेद 370 पर क्या कहा गया,अब विदेश मंत्री बिलावल अली भुट्टो ने कहा कि कश्मीर का समाधान निकालने के लिए भारत को अनुच्छेद 370 वापस लागू करना होगा।नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था। भारतीय संविधान के इसी अनुच्छेद के तहत कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा हासिल था ,इसके अलावा केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा खत्म करते हुए इसे दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित कर दिया था ।


पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बिलावल भुट्टो के भारत के ख़िलाफ़ दिए बयान भी वहाँ की मीडिया में छाए हुए हैं ।बिलावल भुट्टो ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान किया है कि वो भारत से जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा वापस देने को कहे और साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को भी लागू करे ,इस बीच पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में सोमवार को सैकड़ों लोगों ने श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन के विरोध में रैली की ,खबरों के अनुसार, मुज़फ़्फ़राबाद सहित कई शहरों में “गो इंडिया गो बैक और बायकॉट जी-20” जैसे नारे भी लगे

जी-20 में कौन देश शामिल हैं

भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ़्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ़्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका, यूरोपीय संघ जी-20 के सदस्य देश हैं ।
इस समय भारत जी-20 का अध्यक्ष है ।
REPORT BY-आयुष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *