भारतीय जनता पार्टी के डिजिटल योद्धा कन्याओं को लव जिहाद के बारे में बताएंगे… उन्हें बताया जाएगा कि अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें….उनसे सोशल मीडिया पर ना जुड़ें…और ना ही उनको अपने निकट आने दें…
ALSO READ मां जगदंबा के दर्शन करने आता है बाघ, 175 साल से चला आ रहा सिलसिला
इस संबंध में एक वीडियो भी तैयार किया गया है जो बेटियों को दिखाया जाएगा… नवरात्रि में कन्या पूजन के दौरान भाजपा के 700 से अधिक साइबर योद्धा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहेंगे…. प्रशासन अकादमी में हुए डिजिटल हिंदू कांक्लेव में इन साइबर योद्धाओं को भाजपा के रणनीतिकारों ने ट्रेंड किया है….इस कांक्लेव में भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव, मंत्री विश्वास सारंग के अलावा देशभर से सोशल मीडिया पर सक्रिय राष्ट्रवादी हिंदू विचारों के प्रतिनिधि, साईबर योद्धा भी शामिल हुए थे…कॉन्क्लेव में बताया गया है कि किस तरह हिंदू लड़कियों को जाल में फंसा कर लव जिहाद को अंजाम दिया जा रहा है….और हिंदू संस्कृति को प्रदूषित किया जा रहा है…क्या चुनाव से पहले भाजपा लव जिहाद जैसे मुद्दे उठाकर हिंदुत्व की धार को पैना कर रही है…और कांग्रेस इसे कैसे काउंटर करेगी…यह जानने की कोशिश करते हैं…लेकिन पहले सुनते हैं भाजपा कांग्रेस के प्रवक्ताओं का इस बारे में क्या कहना है.