खबर मथुरा से है.. मथुरा के वृंदावन में मंगलवार की शाम को आग का तांडव देखने को मिला.. यहां दो जगह पर लगी आग से करोड़ों का नुकसान हो गया.. आग की पहली घटना घनी बस्ती में एक मकान में हुई..
ALSO READ Bijnor : कलेक्ट्रेट में बयान देने आई नाबालिग को किया अगवा,
जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से करीब 20 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया… वहीं आग की दूसरी घटना प्रेम मंदिर के गोदाम में हुई.. जहां भवन निर्माण से संबंधित रखे सामान में आग लग गई.. यहां करीब 1 करोड़ रुपए का समान जलकर राख हो गया… प्रेम मंदिर परिसर में बने गोदाम में आग इतनी विकराल थी की धुआं 5 किलोमीटर दूर से दिख रहा था… आग लगने की सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई.. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िय़ां मौके पर पहुंची..और करीब 25 दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे.