बाइक पार्किंग पर दो गुटों में हुई हिंसक झड़प एक युवक की हत्या दो घायल

ग्वालियर शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के कटोरा ताल स्थित बाइक पार्किंग पर दो गुटों में हुई हिंसक झड़प। जिसमें एक युवक की हत्या कर दी गई। जबकि दो युवक इस घटना में घायल हुए हैं ।

ALSO READ Mathura : श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां, प्रज्ञान प्रभास पोशाक ग्रहण करेंगे भगवान

जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।दरअसल एक सीनियर एडवोकेट द्वारा अचलेश्वर महादेव मंदिर पर बीती रात भंडारे का आयोजन किया गया था। भंडारे के आयोजन के दौरान शिवांश शर्मा नामक युवक अपने दोस्त विवेक दीक्षित के साथ कटोरा ताल पर स्थित चौपाटी में काफी आदि पीने पहुंचा था। लेकिन वहां बाइक पार्किंग को लेकर कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया ।यह विवाद इतना बढा़ कि वहां चाकू और सरिये आदि हथियार निकल आए।हमलावरो ने शिवांश एंव विवेक को घेर कर उन चाकू सरिये एवं लाठियों से हमला कर दिया । जैसे तैसे शिवांश के दोस्त विवेक दीक्षित ने पास में ही अचलेश्वर मंदिर पर आयोजित भंडारे में मौजूद शिवांश के बडे़ भाई आयुष शर्मा को फोन लगाया और मदद मांगी। आयुष शर्मा अपने दोस्त वत्सल गर्ग के साथ मौके पर पहुंचा तो हमलावरों ने उन पर भी चाकू शरीर और लाठियां से हमला कर दिया।जिससे आयुष शर्मा और उसके दोस्त वत्सल गर्ग घायल हो गए।

वहीं सीने एवं सिर में चाकू लगने से बुरी तरह से जख्मी शिवांश शर्मा को जब अस्पताल लाया गया तो उसकी वहां उसकी मौत हो गई। इस बीच हमलावर अपनी बाइकें उठाकर फरार हो गए ।पुलिस का कहना है कि इस मामले में तीन लोगों की पहचान कर ली गई है ।विवाद का कारण तात्कालिक पार्किंग में बाइक लगाने को लेकर हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। फिर भी पुलिस आयुष शर्मा और वत्सल गर्ग के बयान का इंतजार कर रही है ।फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर झगड़े में मृत शिवांश शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भिजवा दिया गया है ।खास बात यह है कि आयुष शर्मा और वत्सल गर्ग दोनों ही अधिवक्ता हैं लिहाजा अधिवक्ता इसे लेकर अपना आक्रोश जाहिर करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *