निरंतर विकास से बदली ग्राम पंचायत खुलरी की तस्वीर

also read रसोई गैस पर छूट का ऐलान,करोड़ो चेहरे पर आई मुस्कान रक्षाबंधन पर बहनों को मोदी की बड़ी सौगात

नरसिंहपुर जिले के विकासखंड चावरपाठा अंतर्गत ग्राम पंचायत खुलरी एक ऐसा आदर्श ग्राम है जहां पर चहुमुखी विकास नजर आता है। इस ग्राम में शहर की तर्ज पर ग्रामीणों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। लगातार दूसरे कार्यकाल में सरपंच प्रतिनिधि एवम समाजसेवी राजेंद्र पटेल द्वारा ग्राम पंचायत में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। सरपंच द्वारा ग्राम खुलरी में ई ग्राम पंचायत भवन, ई लाइब्रेरी, सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी भवन सहित शानदार नवग्रह वाटिका, अंडर ग्राउंड नालियों सहित आंतरिक सी सी सड़क सहित अनेक कार्य किए गए हैं। ग्राम में जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के सराहनीय कार्य भी अनवरत जारी हैं।

उन्होंने सुखचैन नदी बाईपास मार्ग बनाकर सभी को अचंभित भी किया है। राजेंद्र पटेल द्वारा खुलरी पंचायत में किए गए कार्यों की चर्चा जिले में ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में हो रही है। पंचायत को शानदार कार्यों के लिए कई बार पुरस्कृत भी किया जा चुका है। जिले के जनप्रतिनिधि भी अन्य ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से ग्राम खुलरी से सीख लेने की नसीहत दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *