दिल्ली न्यायिक सेवा में चयन होने पर अनुज्ञा चौहान पहली बार जौनसार पहुंची…जौनसार पहुंचने पर लोगों ने अनुज्ञा और उनके माता पिता का भव्य स्वागत किया…
ALSO READ-4 लोगों की अग्रिम जमानत निरस्त, जिला कोर्ट ने जमानत की निरस्त
इस दौरान अनुज्ञा माता पिता के साथ सहिया स्थित समाल्टा मे विराजमान चालदा महासू महाराज के दर्शन को भी पहुंचे…जहां मंदिर समिति ने अनुज्ञा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया…अनुज्ञा ने कहा कि, वह अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता पिता गुरुजनों और क्षेत्र के इष्ट देवता महासू महाराज को देती है…