विकास नगर के एक निजी होटल में आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील अहमद ने प्रेस वार्ता की…इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए…
ALSO READ–डॉन ब्रदर्स की प्रयागराज में हत्या, हत्याकांड के बाद 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड
उन्होंने कहा कि, अतीक और अशरफ की जिस तरह से पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई…यह एक मिली-जुली साजिश है…हम इसकी निंदा करते हैं…हम यह नहीं कहते कि वह लोग अपराधी नहीं थे…यदि वह अपराधी थे तो इसका फैसला कोर्ट में होता…यह सरेआम गुंडागर्दी है…अकील अहमद ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है…