महराजगंज जिले के निचलौल कस्बे के स्टेशन के सामने सड़क पटरी के सामने मामूली बात को लेकर दबंगों द्वारा एक साधु की पिटाई की जा रही हैं जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।वीडियो को देख लोग दोनों मनबढ़ों की जमकर निंदा कर रहे हैं।
ALSO READ-ठग ने सिपाही को बनाया निशाना, सिपाही बनकर महिला से की अश्लील चैट
बाइट :–सुर्यबली मौर्य ,क्षेत्राधिकारी निचलौल
दरअसल इंटरनेट मीडिया पर 50 सेकेण्ड के वायरल हो रहे इस विडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक किसी बात से नाराज होकर सबसे पहले पीले रंग का वस्त्र पहने बुजुर्ग व्यक्ति की धक्का देकर जमीन पर गिराया जा रहा है। वही बुजुर्ग युवक के हमले से बचने की कोशिश की जा रही हैं लेकिन सभी कोशिशें बेकार हो गई।दबंग युवक द्वारा दाहिने हाथ से बुजुर्ग व्यक्ति की लंबे बालों को पकड़ पैर पर गिरा लेता है इसके बाद बाए हाथ से वेल्ट लेकर ताबड़तोड़ पिटाई करने लगा।इसी दौरान सफेद रंग का कपड़ा पहने एक व्यक्ति आकर बुजुर्ग साधु की लात घुसो से पिटाई शुरू कर देता हैं।फिल्मी अंदाज में साधु के साथ मारपीट की घटना की लोग कड़ी निंदा कर रहे हैं।

निचलौल सीओ सुर्यबली मौर्य ने कहा कि 13 अप्रैल के एक वीडियो प्रकाश में आया है जिसमें एक बूढ़े बाबा को दो लोगों द्वारा मारा पीटा जा रहा है इस वीडियो की जाँच कराई गई तो ये तथ्य प्रकाश में आया कि दिनेश चौधरी निवासी निचलौल हरेडीह को गुलाब मद्धेशिया व इनके पुत्र संदीप मद्धेशिया द्वारा रोडवेज पर साइकिल खड़ा करने को लेकर पीटा जा रहा है। पीड़ित से तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्रवाई की जा रही हैं