क्या वरुण गाँधी थामेंगे कांग्रेस का हाथ !

लोक सभा चुनाव का चुनावी अखाड़ा धीरे धीरे सजता जा रहा हैं पक्ष विपक्ष एक दूसरे के ऊपर शब्दो के बाड़ से हमला कर रहें। एक तरफ जहां सरकार अपनी खूबियों को जनता को बता रहीं हैं

ALSO READ Azamgarh : डॉन का भतीजा आरिफ गिरफ्तार, UP पुलिस ने मुंबई से दबोचा

वहीं विपक्ष सरकार की कमियों को उजागर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।लोकसभा चुनाव के पहले ही सभी पार्टियों के द्वारा तोड़ मरोड़ की कोशिश तेज हो गयी है खबर है उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से जहां से सांसद वरुण गांधी के सियासी कदम को लेकर लगातार चर्चा हो रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस के साथ जा सकते हैं. भले ही राहुल गांधी ने अलग विचारधारा की बात कहकर कांग्रेस में उनकी एंट्री की अटकलों पर ब्रेक लगा दिया था, लेकिन अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब प्रियंका गांधी वरुण को कांग्रेस में लाने पर काम कर रही हैं. हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से वरुण ने बीजेपी छोड़ने के संकेत नहीं दिए हैं और ना ही कांग्रेस की तरफ से उनके पार्टी जॉइन करने के बारे में कुछ भी कहा गया है.

इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं का कहना है कि वरुण गांधी कांग्रेस में आते हैं तो राज्य में पार्टी को फायदा होगा. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वरुण जैसे ‘फायरब्रांड नेता’ के आने से यूपी में कांग्रेस के पुनरुद्धार के प्रयासों को फायदा होगा. वैसे इस समय कांग्रेस उत्तर प्रदेश में एक ऐसे नेता की जरूरत है, जो जमीनी स्तर के मुद्दों को लगातार उठाकर भाजपा का मुकाबला कर सके। वरुण गांधी अगर कांग्रेस पार्टी जॉइन करते हैं तो इससे उत्तर प्रदेश में पार्टी को एक कद्दावर नेता की कमी पूरी होगी. क्योंकि, जितिन प्रसाद और आरपीएन सिंह के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जाने से पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. वरुण गांधी की पहचान एक ‘फायरब्रांड नेता’ के रूप में रही है और वो पीलीभीत के अलावा सुल्तानपुर से भी सांसद रह चुके हैं. वरुण का लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सुल्तानपुर और कुशीनगर समेत कई जिलों में उनका अच्छा प्रभाव है.
वरुण युवा और किसान के बीच में काफी लोकप्रिय नेता है ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी को नुकसान झेलना पड़ सकता है। वरुण गांधी के बारे में चर्चा इस लिए भी है क्योंकि एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की खूब तारीफ की। कहा कि उन्होंने अपने कटु आलोचक को लोकसभा का स्पीकर बनवा दिया था

बीजेपी सांसद वरुण गांधी कई मौकों पर बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को उठाते हुए अपनी ही पार्टी के सरकार पर सवाल उठा चुके हैं. वरुण किसानों और युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं. अगर वह कांग्रेस पार्टी जॉइन करते हैं तो उत्तर प्रदेश में पार्टी की लोकप्रियता युवाओं और किसानों के बीच बढ़ेगी. वरुण तेजतर्रार भाषण देने के लिए भी जाने जाते हैं और कांग्रेस में आने पर पार्टी वरुण का उपयोग स्टार प्रचारक के रूप मे भी कर सकती है.वरुण गांधी का कद एक राष्ट्रीय नेता की है और उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी उनकी पकड़ काफी अच्छी है, ऐसे में अगर वो कांग्रेस जॉइन करते हैं तो पार्टी के स्थानीय नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उनके लिए अपने जोन में राजनीतिक फैसला करना आसान नहीं होगा.

इसके अलावा पार्टी शीर्ष नेतृत्व की भी मुश्किलें बढ़ सकती है, क्योंकि वरुण गाँधी को लिए पार्टी में जिम्मेदारी तय करना होगा अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या वरुण गाँधी अपनी माँ के साथ बीजेपी को छोड़कर कॉंग्रेस में जाएंगे या नहीं ये तो वक्त बतायेगा लेकिन यूपी में वरुण गांधी को लेकर अटकलें तेज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *