अवधेश राय मर्डर केस में मुख्तार अंसारी को वाराणसी की MP/MLA कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा ,दो अलग-अलग आरोप में मुख्तार को सजा मिली है ,
ALSO READ-‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’के बाद धमाका मचाने आ रहीं फिल्म 72 हूरें मचा बवाल’

32 साल पुराने हत्याकाण्ड मामले में मुख्तार अंसारी को सज़ा हुई है,बता दे की 3 अगस्त 1991 को वाराणसी में अवधेश राय की हत्या हुई थी ,

मुख्तार अंसारी पर हत्या के कई मुक़दमे दर्ज है, जिसमे 8 मुकदमों सहित कुल 61 मामले दर्ज है ,राजनीतिक संरक्षण और बाहुबल की वजह से मुख्तार हमेशा सजा पाने से बचता रहा, वही योगी सरकार में दर्ज हुए मामलों में तेज करवाई हुए ..
वही मुख्तार अंसारी पर एक लाख रुपए का जुर्माना लाएगा गया है