यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है…देवरिया जिले की दो नगर पालिका और 15 नगर पंचायत में वोटिंग हो रही है…डीएम-एसपी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं…आगरा में मुस्लिम महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया…फिरोजाबाद में मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई…
ALSO READ- एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान
जौनपुर में बसपा प्रत्याशी माया टंडन और उनके पति दिनेश टंडन ने कम्पोजिट विद्यालय रासमण्डल पहुंचकर मतदान किया…और कहा कि इस बार भी जौनपुर की सीट पर बसपा का कब्जा होगा…उन्नाव की अगर बात करें…तो जिले में 166 वार्ड, 3 नगर पालिका और 16 नगर पंचायत के लिए 532 बूथों पर मतदान हो रहा है…नगर पालिका में पिंक बूथ पर लोग लाइन लगाकर मतदान कर रहे हैं..