हमीरपुर:- माफिया अतीक और अशरफ के हत्यारे सनी सिंह का घर बना छावनी,सनी सिंह के परिजनों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात,पुलिस ने घर के चारों तरफ की बेरिकेटिंग
ALSO READ- प्रेम प्रसंग का मामला, बेरहमी से युवक की हत्या
सनी सिंह की बहन सविता देर रात पहुँची भाई पिंटू सिंह के घर,सनी सिंह का भाई और उसका परिवार घर में हुआ कैद,मीडिया कर्मियों से मिलने से किया मना,देर शाम से घर से निकलने और किसी के घर आने पर लगाया प्रतिबंध,पुलिस के आलाधिकारी समेत आधा सैकड़ा पुलिस बल तैनात,कुरारा कस्बे के पालीवाल माहौल में है सनी सिंह का घर