उत्तरप्रदेश : बजट से पुलिस बनेगी सिंघम 

उत्तरप्रदेश के इस बार के बजट में सरकार ने पुलिस विभाग पर सौगातों की बरसात की है… पुलिस महकमे में आमूलचूल परिवर्तन के लिए योगी सरकार ने 2260 करोड़ रूपये की भारी-भरकम राशि आवंटित की है.

ALSO READ Shahdol : प्रेमिका ने प्रेमी को लगाया चूना बैंक अकाउंट से निकाले 44 लाख

इसमें से 1400 करोड़ अधिकारियों – कर्मचारियों को आवासीय सुविधा के लिए मिले हैं…850 करोड़ पुलिस कमिश्नरेट कार्यालयों के लिए मिले हैं…वहीं NDRF को नये वाहनों के लिए 10 करोड़ रूपये मिले हैं…इस बजट से योगी पुलिस का कायाकल्प करना चाहते हैं.पुलिस को आधुनिकीकरण की जरूरत है…पुलिसकर्मियों को अच्छे आवास की ज़रूरत है.अच्छे कार्यालयों की भी जरूरत है.

यह आदित्यनाथ जानते हैं…इस बदलाव से यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी सुधरेगी और पुलिस बल को इससे क्या फायदा होगा आज स्पॉटलाइट में इसी पर चर्चा करेंगे.लेकिन पहले सुनते हैं इस बारे में विभिन्न राजनीतिक दलों के विचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *