UTTAR PRADESH:लखनऊ के मलिहाबाद में बॉक्सिंग रिंग का लोकार्पण हुआ, नवनीत सहगल ने किया लोकार्पण

गांवों में खेल प्रतिभा को निखारने की कड़ी में एक बड़ी पहल लखनऊ के मलिहाबाद में हुई है। यहां एक बॉक्सिंग रिंग तैयार कर युवा खिलाड़ियों को समर्पित की गई है। यह बॉक्सिंग रिंग खास तौर पर युवा महिला खिलाड़ियों को समर्पित है। इस रिंग के जरिये मलिहाबाद की युवा खिलाडी अपने प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया को दिखाएंगी।

ALSO READ-ड्रग्स तस्करी का बड़ा मामला, ट्रक में पकड़ाई 80 किलो अफीम

मलिहाबाद में बने बॉक्सिंग रिंग का लोकार्पण अपर सचिव खेल नवनीत सहगल ने किया है। इस रिंग के जरिये मलिहाबाद की बेटियों के पंच का दम अब दुनिया देखेगी। स्थानीय बेटियों के लिए समर्पित इस रिंग के जरिये लड़कियां अपने क्षेत्र में बॉक्सिंग का सपना पूरा करेंगी। इस मौके पर अपर सचिव खेल नवनीत सहगल ने यूटीआई संस्था की पहल की सराहना की साथ ही यह भी बताया कि कैसे युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगी और सरकार कितना इस क्षेत्र में काम कर रही है।

बाइट — नवनीत सहगल ( अपर सचिव खेल यूपी )

वीओ — यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया यानि यूटीआई संस्था संस्थापक डॉटकर संगीता शर्मा के प्रयास और पहल से बॉक्सिंग रिंग का निर्माण सम्भव हो सका है। राष्ट्रीय स्तर के इस बॉक्सिंग रिंग में युवा खिलाड़ियों को किट से लेकर तमाम अन्य तरह की सहूलियतें मिलेंगी जिसको लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।

बाइट — कामना ( युवा खिलाड़ी )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *