खबर उन्नाव से है जहां, सोहरामऊ थाना क्षेत्र के चौपई गांव के रहने वाले युवक की गुरुवार शाम संदिग्ध हालत में जिला अस्पताल की इमर्जेंसी में मौत हो गई। पत्नी का आरोप है कि गांव के लोगों से 28 जुलाई को मारपीट की गई है।
ALSO READ जानें आखिर क्यों देश द्रोह के कानून को बीजेपी ने किया ख़त्म

इलाज चल रहा था। शाम को सांस लेने में दिक्कत होने के साथ ही उल्टियां से हालत बिगड़ गई थी। परिजनों की मांग पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।सोहरामऊ थाना क्षेत्र के चौपई गांव के रहने वाले सुरेश कुमार वर्मा की शाम हालत बिगड़ने पर पत्नी सरिता वर्मा जिला अस्पताल की इमर्जेंसी लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी सरिता ने बताया कि 27 जुलाई को गांव में बन रही चौकी का वीडियो बनाने पर पड़ोसियों से मारपीट की गई थी। 28 जुलाई सुबह बाइक से लौटते समय फिर पीटा। रिपोर्ट दर्ज करवाने थाना गई तो पुलिस ने सुलह का दबाव बनाया। जिस पर सुलह नहीं की। तब से इलाज कराया जा रहा था। बीती शाम अचानक हालत बिगड़ी तो जिला अस्पताल लेकर पहुंचने पर मौत हो गई। एसओ अवधेश सिंह ने बताया कि मारपीट नहीं कहासुनी हुई थी।

पत्नी सरिता ने बताया कि पति सुरेश लखनऊ अम्बेडकर पार्क में प्लांट ऑपरेटर थे और कर्मियों के नेता भी थे। कर्मियों की मांग उठाने पर धरना दिया था। नाराज अधिकारियों बिना बताए टर्मिनेट कर दिया गया था। पिता की मौत के बाद बेटे अंश के सिर से साया छीन गया है।पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पत्नी सरिता ने बताया कि गांव के ही रहने वाले उमेश सिंह रमन सिंह जमीन का कारोबार करते हैं उन्होंने ही पुलिस चौकी का वीडियो बनाने के दौरान उनसे मारपीट की थी और वाहन भी तोड़ा था पहुंच के चलते थाने पर सुनवाई नहीं की गई जिससे उनके हौसले और बुलंद होते गए उनके द्वारा पिटाई करने से ही मौत होने का आरोप लगाया है।

वही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया जिसमें लिखा गया की कल दिनांक 10.08.2023 को समय करीब 12:00 बजे थाना सोहरामऊ क्षेत्रांतर्गत ग्राम चौपई निवासी सुरेश पुत्र सुभाष उम | करीब 52 वर्ष की अचानक तबियत खराब होने पर परिजनों द्वारा | उन्हें जिला अस्पताल उन्नाव ले जाया गया, जहाँ पर चिकित्सकों | द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर मृत्यु का सही कारण जानने हेतु मृतक सुरेश उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर | पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्णकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है। कृपया उक्त के संबन्ध में पीटपीट कर हत्या किए जाने जैसी भ्रामक व तथ्यों से परे खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित न करें।