ALSO READ:वो गॉव जहां अंग्रेजों ने एक साथ 70 ठाकुरों को चढ़ा दिया फांसी
महाराष्ट्र के ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में एक ही रात में 18ल लोगो की मौत हो चुकी है जिससे इसाके में देशहत का माहौल है.

घटना के बाद अस्पताल में राजनीतिक दल के नेताओं की भीड़ उमड़ी है..सभी नेता अस्पतासल से जवाब मांग रहे है. पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड, दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे भी अस्पताल का दौरा करने पहुचे…चौकाने वाली बात तो ये है कि दो दिन पहले भी इसी अपस्ताल में पांच लोगों की मौत हो गई थी.वहीं 18 लोगों की मौत हो गई इनमें से 13 आईसीयू में थे.. जो मरीज अस्पताल पर भरोसा करके आता है उनके साथ लापरवाही क्यो बरती जा रही है.केदार दिघे नामक युवक ने आरोप लगाया कि ठेकेदार यहां साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते है.

वहीं मंत्री गिरीश महाजन ने इस मामले में जल्द से जल्द जांच के आदेश दिए हैं. बता दे पिछले चार दिनों में अस्पताल में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है.अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है और आगे भी बढ़ने का संदेह है.बताया जा रहा है कि इन मरीजों की मौत समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण हुई है..