UP:गाड़ियों में धर्म, जाति, व काली फिल्म लगाने वालों के ऊपर होगी कड़ी कार्रवाई

खबर है उत्तर प्रदेश से जहां अब कोई भी व्यक्ति अपने गाड़ी पर अपने नाम या जाति का नाम लिखकर नहीं चल सकता हैं। बता दे कि यूपी में लगातार लोग अपने गाड़ी पर अलग अलग नाम लिखकर चलते थे .

ALSO READ Mandla : खेल प्रतियोगिता का ऑडिशन, जिले के 42 छात्र हुए चयनित

लेकिन अब उन लोगों का खैर नहीं है यूपी में ऐसा करने वालो के खिलाफ योगी सरकार सख्त करवाई करने का मन बना लिया हैं। योगी सरकार का फरमान जारी होते ही यातायात विभाग एक्शन मोड पर। गाड़ियों में धर्म, जाति, व काली फिल्म लगाने वालों के ऊपर होगी कड़ी कार्रवाई। ठाकुर, ब्राह्मण, कुर्मी, यादव आदि जैसी जातियां लिखी होने पर होगी बड़ी कार्रवाई। यातायात प्रभारी संजय सिंह ने चलाया अभियान। अब तक कई गाड़ियों का किया चालान। लाखों रुपए के राजस्व की हुई वसूली। एसपी अंकुर अग्रवाल के दिशा निर्देशन पर जनपद के सभी थानों में चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान।उन्होंने बताया कि आज विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के चालान काटे गए जिना जाति सूचक, धर्म सूचक शब्द लिखे थे, जिनके शीशे पर क्रोधित प्रकृति के हनुमान जी की तस्वीरें लगी थीं और जिन्होंने अपनी गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म लगाई हुई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *