साबरमती जेल में अतीक से पूछताछ करेगी UP STF, टीम रवाना,एसटीएफ के साथ प्रयागराज पुलिस की टीम भी मौजूद है

उमेश पाल मर्डर केस में एक बड़ा इनपुट है. साबरमती जेल में बंद माफिया डॉन अतीक अहमद से पूछताछ के लिए एसटीएफ की टीम गुजरात रवाना हो गई है. एसटीएफ के साथ प्रयागराज पुलिस की टीम भी मौजूद है. यह दोनों टीमें एक साथ अतीक अहमद से पूछताछ करेंगी. इसके लिए दोनों टीमों ने पूछे जाने वाले प्रश्नों की अलग अलग सूची तैयार की है. बताया जा रहा है कि यह पूछताछ आज शाम को या फिर कल सुबह होगी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ को उमेश पाल मर्डर केस की जांच के दौरान कई अहम तथ्य मिले हैं. इन तथ्यों के जरिए पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि वारदात की प्लानिंग अतीक ने जेल में बैठे बैठे की है. वहीं वारदात की सफलता पर उसने अपने गुर्गों को शाबासी भी दी है. इन्हीं तथ्यों को वेरिफाई करने के लिए प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम गुजरात के साबरमती जेल के लिए रवाना हुई है।