सीएम योगी की अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति यूपी के बांदा में भी अपराधियों और अपराध जगत से जुड़े व्यापारियों पर लगातार हमलावर है,
ALSO READ CHUNAVI YATARA :पत्रकार से भिड़ गए इंदौर के ये बुजुर्ग

ताजा मामले में बांदा पुलिस ने एक नकली बीड़ी बनाने के कारखाने पर छापेमारी की है और बड़ी तादाद में नकली बीड़ी और उसको बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामान को बरामद किया है। पुलिस ने इस काले कारोबार से जुड़े 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के हुसैनगंज मोहल्ले में यह कार्रवाई हुई है पुलिस को अपने मुखबिरों से इनपुट मिला था कि हुसैनगंज में एक घर में नकली बीड़ी बनाने का कारोबार किया जा रहा है जहां से नकली बीड़ी बनाकर उसे प्रतिष्ठित ब्रांड के रैपर में लपेटकर सप्लाई की जाती है। मुखबिर के इनपुट पर सीओ सिटी गवेंद्र गौतम की अगुवाई में पुलिस टीम ने हुसैनगंज में मुबारक खान के घर पर घेराबंदी करते हुए छापा मारा

जहां से पुलिस ने नकली बीड़ी बनाने का कारखाना बरामद करते हुए मौके से सैकड़ों की तादाद में श्याम बीड़ी और जीत बीड़ी के पैकेट, श्याम बीड़ी जीत बीड़ी के रैपर और पैकिंग से संबंधित भारी ज़खीरा बरामद किया है पुलिस ने इस अवैध कारोबार के संचालक मुबारक खान समेत उसके 8 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बांदा एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि मादक पदार्थों के साथ ही नकली सामान बनाने के काले कारोबार करने वालों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है और जल्दी इस अवैध व्यवसाय में इनके तार कहां-कहां जुड़े हैं इन सब को बेनकाब किया जाएगा।