UP:भू-माफिया 90 करोड़ 13 लाख 36 हजार 4 सौ 76 की अवैध अचल सम्पत्ति कुर्क की कार्यवाही

उन्नाव से है जहां , भू-माफिया के अभियुक्त पर DM ने शिकंजा कसते हुए बडी कार्रवाई की है । DM के आदेश पर 90 करोड़ से ज्यादा की चल- अचल संपत्ति कुर्क की गई है ।

ALSO READ जानिए आखिर क्यों नीलाम होगा सनी देओल का बंगला

उन्नाव सदर तहसीलदार, सीओ बीघापुर व राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई है । गैंगेस्टर की संपत्ति कुर्क कर खरीद फरोख्त पर रोक लगाई है। भू-माफियाओं में डीएम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है । गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ पुलिस चौकी इलाके के अखलॉक नगर के रहने वाले गैंगस्टर, भूमाफिया के खिलाफ रविवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर कटरी पीपर खेड़ा के सत्रह स्थानों पर पड़ी लगभग 90 करोड़ 13 लाख 36 हजार 4 सौ 76 की अवैध अचल सम्पत्ति कुर्क की कार्यवाही क्षेत्राधिकारी बीघापुर, तहसीलदार सदर शुरू हुई। जहां अधिकारियों ने डुुगडुगी पिटवाकर कुर्क की कार्यवाही की।

कानपुर केडीए कॉलोनी जाजमऊ निवासी डॉ नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलॉक अहमद हाल पता अखलॉक नगर थाना गंगाघाट के गंगाघाट कोतवाली और सदर कोतवाली में कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें दो मुकदमे जान से मारने की धमकी, अन्य मुकदमे फर्जी तरह से दस्तावेजों को तैयार कर जमीनों के खरीद फरोख्त के दर्ज है। इसके साथ ही वर्ष 2022 में गुंडा एक्ट की कार्यवाही हुई। जिसके बाद छह माह के लिये जिला बदर किया गया। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार जीतेन्द्र सिंह, सीओ बीघापुर माया राय, गंगाघाट इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह, थानाध्यक्ष दही मय भारी पुलिस बल के साथ हाइवे स्थित कटरी पीपर खेड़ा में बने ग्रीन विलेज रेस्टोरेंट में कुर्क की कार्यवाही शुरू की। तहसीलदार ने बताया कि कटरी पीपर खेड़ा के 17 स्थानों पर पड़ी गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क किया जायेगा। जिसकी कीमत लगभग 90 करोड़ 13 लाख 36 हजार 4 सौ 76 की आंकी गई है। जिसे कुर्क की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर के आरोपी पर आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर गंगाघाट क्षेत्र के कटरी पीपरखेड़ा व आसपास के इलाकों में गरीब किसानों की जमीन कब्जा कर उसको प्लाटिंग कर अवैध रूप से बेंचकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा है। उसने अपने भाई, भतीजे व परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से जमीन खरीद फरोख्त का काम करता चला आ रहा है।

भू माफिया नसीम अहमद पर गंगा घाट कोतवाली सदर कोतवाली में कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें दो मुकदमे जान से मारने की धमकी, अन्य मुकदमे फर्जी तरह से दस्तावेजों को तैयार कर जमीनों के खरीद फरोख्त के दर्ज है। इसके साथ ही वर्ष 2022 में गुंडा एक्ट की कार्यवाही हुई और अब पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क की है। क्षेत्राधिकारी बीघापुर माया राय ने बताया कि उन्नाव पुलिस द्वारा भू माफिया नसीम अहमद निवासी जाजमऊ कानपुर नगर हाल पता अखलाक नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए समाज विरोधी क्रियाकलापों द्वारा से अर्जित की गई अचल संपत्तिजिसकी कीमत 90 करोड़ 13 लाख 36 हजार 476 जब्त तो कुर्क किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *