UP CM LIVE : सहजनवा में स्टेडियम का शिलान्यास, सीएम योगी कार्यक्रम में शामिल

गोरखपुर : सहजनवा में स्टेडियम का शिलान्यास सीएम योगी कार्यक्रम में शामिल सहजनवा में स्टेडियम का शिलान्यास सीएम योगी कार्यक्रम में शामिल

ALSO READ Bhopal : चौरसिया समाज ने मांगी राजनीतिक भागीदारी, जनसंख्या के आधार पर की मांग

योगी ने कहा कि अब प्रदेश के हर विधान सभा में ओपन जिम की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि युआवों अब पहले से ज्यादा मेडल ला रहा है। हर गांव तक स्पोर्ट किट पहुंचाया जा रहा है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पैसे को कमी नहीं होगी। अब युवा रोड़ पर नहीं दोड़े बल्कि स्टेडियम में दौड़ लगाएगा। विकास के लिए सरकार पैसों की कमी नहीं होने दिया जाएग। उन्होंने सहजनवा में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि विकास के लिए व्यापारियों को सुरक्षा देना होगा। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में व्यापारियों का बड़ा योगदान होता है। इस लिए हमारी जिम्मेदारी होती है कि उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के विकास को आप देख रहे है। उसी प्रकार केन्द्र सरकार भी हर गरीब को न्याय, हर खेत को पानी मिले, इसके गेहूं को उचित मूल्य मिले यही सोच है। उन्होंने कहा कि सभी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार आप के विकास के और समृद्धि के लिए कार्य कर रही है। शिलान्यास कार्यक्रम बीजेपी सांसद रवि किशन, स्थानीय विधायक प्रदीप शुक्ला, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजा नंद राय, खेल विभाग से जुड़े कई अधिकारी एवं भाजपा के अन्य नेता मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *