उन्नाव में एक युवक ने अपनी पत्नी की फावड़े से हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो निकला। वहीं खेत में महिला का शव देख इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मौका-ए-वारदात से हत्या में प्रयुक्त किया गया फावड़ा पुलिस ने बरामद किया है।
ALSO READ-होमगार्ड विभाग में फर्जीवाड़ा, NIC के सॉफ्टवेयर से की छेड़छाड़

अचलगंज थाना क्षेत्र के हड़हा निवासी एक महिला की उसके पति ने गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के कर्मी बिझला मऊ गांव के खेतों में फावड़े से हत्या की। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने महिला का खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी गई।सीओ ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है।
REPORT BY-मोहम्मद आमिर