उन्नाव जिले में बेहटा मुजावर थानाध्यक्ष के परिवार का 500 के नोटों की 27 गड्डियों के साथ वीडियो वायरल होने से इसकी चर्चा तेजी से फैल गई…लोगों ने थाने की कमाई और नोटों को लेकर तरह तरह के कमेंट शुरू कर दिए..
ALSO READ RAIBARELI : दूल्हा कर रहा था मंडप में इंतजार प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन ,आहत होकर दूल्हे ने खाया जहर
मामला एसपी तक पहुंचा…एसपी ने मामले की जांच सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह को सौंपी है…सीओ ने थाना प्रभारी रमेशचंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर दिया है…रमेशचंद्र साहनी 2 साल पहले हरदोई से ट्रांसफर होकर आए थे..