उन्नाव में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गंगा नदी की सफाई को लेकर बड़ा दावा किया है…उन्होंने कहा है कि, 2025 तक गंगा में गिरने वाले सभी नाले ठीक कर दूंगा…
ALSO READ Rehti : सलकनपुर में भव्य देवीलोक का शिलान्यास, सीएम शिवराज ने किया शिलान्यास
स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि, महानगरों में सीवर सीधे गिरते जो गंगा की सफाई के रास्ते में बड़ी चुनौती है…काशी से लेकर बिजनौर तक गंगा साफ है…अखिलेश के बयान पर भी जलशक्ति मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि, सपा के शासन काल में 5 बजे बेटियां घर से नहीं निकल पाती थी…आज रात को भी बेटी उन्नाव से लखनऊ जा सकती है…योगी के नेतृत्व में राज्य के अंदर परिवर्तन आया है….