संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर फांसी के फंदे से लटकता मिला दलित महिला का शव महिला का शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप वहीं परिजनों ने पांच लोगों के ऊपर हत्या कर फांसी के फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर ।
ALSO READ कोहना थाने में बजरंग दल कार्यकर्ताओ का हंगामा ,ईसाई धर्म के लोगो के द्वारा धर्मांतरण कराने का आरोप

मामला खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारे तीर का है जहां लज्जावती पत्नी विजयपाल उम्र 48 वर्ष का शव गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला महिला का शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और धीरे-धीरे घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटने लगी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं मृतक महिला के परिजनों ने गांव के ही ग्राम प्रधान सोनू उर्फ महेश हीरालाल व उनके दो पुत्रों सहित 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।