उज्जैन के भैरवगढ़ सेंट्रल जेल के कर्मचारी, जेल अधीक्षक के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे है…कर्मचारियों ने जेल अधीक्षक को हटाने की मांग की है… बता दें, सेंट्रल जेल भेरूगढ़ से डीपीएफ घोटाला मामला सामने आया था… जिसमें 13 करोड़ के लगभग DPF की राशि निकाली गई थी…जिसकी जांच चल रही है…
ALSO READ-लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू के परिवार को मिली बड़ी राहत
कर्मचारियों का आरोप है कि… इतनी बड़ी राशि जेल अधीक्षक के हस्ताक्षर से खातों से निकलने के बाद भी….उन्हें यहां से हटाया नहीं गया… जिससे जांच प्रभावित हो रही है… जेल अधीक्षक को हटाने के बाद जांच कराने की मांग को लेकर…जेल कर्मचारी अनशन पर बैठे है..